KXIP head coach Anil Kumble, however, revealed that Gayle was supposed to be in the Kings XI Punjab Playing XI against SRH but was not included as he was sick. “Today we wanted Chris Gayle in the playing XI but unfortunately he’s sick,” Kumble told the host broadcasters during the SRH innings. When Mark Nicholas questioned Kumble about Gayle again, the former India captain and head coach said: “Yeah Gayle was going to play but he is down with food poisoning for the last of a couple of days.”
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में एक बार फिर क्रिस गेल नदारद रहे. क्रिस गेल को एक बार फिर मौका नहीं मिला. और उनकी जगह निकोलस पूरन खेलते हुए दिखाई दिए. क्रिस गेल को लगातार किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इग्नोर कर रही है और सलामी बल्लेबाज के तौर पर मयंक अग्रवाल उनकी जगह उतर रहे हैं. आज भी जब हैदराबाद के खिलाफ गेल को मौका नहीं मिला तो फैन्स को काफी हैरानी हुई. गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल न करने पर पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर गेल क्यों नहीं खेल रहे हैं?
#ChrisGayle #IPL2020 #KXIPvsSRH